बिजली चोरी पकड़वाओ, इनाम पाओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बिजली मित्र पोर्टल पर चोरी की सूचना देने वालों को ईनाम देने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही नीति बनाई जाएगी और इनाम की राशि तय की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है।
शक्ति भवन में बिजली चोरी की स्थिति की समीक्षा करते हुए मंगलवार को पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि बिजली मित्र पोर्टल पर बड़ी संख्या में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रही हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रहता है। इस पोर्टल पर सूचना देने वालों को प्रोत्साहित किया जाए और उसे इनाम दिया जाए। इसके लिए जल्द से जल्द नीति बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जहां बिजली चोरी पकड़ें, वहां मौके पर ही नया कनेक्शन दें। बिजली मित्र पोर्टल को आरएमएस पोर्टल से लिंक किया जाए, जिससे चोरी करने वालों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहे। जिन फीडरों पर ज्यादा बिजली उपभोग हो रहा है, उसकी निगरानी बढ़ाई जाए। क्योंकि वहां चोरी की संभावना अधिक है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878