छिजारसी टोल पर आए दिन लगने वाले जाम से मिले निजात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को वाहनों की लंबी कतार लग गई जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाम को खुलवाया जिसके बाद लोग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर सोमवार को काफी लम्बा जाम लग गया था। ऐसे में वाहन दिन भर टोल प्लाजा पर रेंगते हुए नजर आए जिसके कारण दोपहिया वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया जिसके बाद सभी वाहन अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। टोल मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि काफी ज्यादा वाहन होने से जाम की स्थिति बन गई थी लेकिन जाम को समय से खुलवा दिया गया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700