शॉपिंग करने पर पाएं 500/- की छूट, जानिए कैसे:






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): EHapur News के पाठकों के लिए एक खुशखबरी है। अब आप उठा सकते हैं 500 रुपए की छूट का लाभ। हापुड़ के सिटी प्लाज़ा में स्थित STYLE SQUARE EHapur News के पाठकों को शॉपिंग करने पर दे रहे हैं 500 रुपए तक की खास छूट।

जानिए कैसे उठाए लाभ:

अगर आप STYLE SQUARE से कुछ भी सामान खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 500 रुपए तक की छूट दी जाएगी। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल से 9897097497 पर EHapur News लिखकर Whatsapp करना है जिसके बाद आपको एक कूपन मिलेगा और STYLE SQUARE पर शॉपिंग के दौरान आप उस कूपन को दिखाकर ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

2500 रुपए की खरीद पर मिलेगी 500 रुपए की छूट

1000 रुपए की खरीद पर मिलेगी 200 रुपए की छूट

क्या है STYLE SQUARE:

हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित सिटी प्लाजा में STYLE SQUARE से आप महिला व पुरुष दोनों के लिए ब्रांडेड कंपनियों के Cosmetics, Under Garments, T-Shirts, Night Wear और Accessories खरीद सकते हैं और छूट का लाभ उठाकर लाभार्थी बन सकते हैं।

पता:

STYLE SQUARE,

11, 12, 13 Ground Floor, City Plaza, Railway Road, Hapur

9897097497, 9719615361

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने लुटेरे पकड़े,लूटी गई कार बरामद

Share

Shareसिम्भावली:पुलिस ने दिल्ली के एक व्यापारी की कार लूट कर भाग रहे पांच लुटेरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई कार,मोबाइल व हथियार बरामद की हैं। Related posts: VIDEO: तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हथियारों का जखीरा बरामद कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत लाकडाउन उल्लंघन पर मुकद्दमा Originally posted 2020-03-21 11:47:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!