हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले निवासी व बीए में पढ़ाई करने वाली छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और छात्रा की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
हापुड़ के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा फिलहाल बीए की पढ़ाई कर रही है जो सोमवार की दोपहर घर से खरीदारी करने के लिए बाजार गई हुई थी लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। जब परिजनों ने संपर्क किया तो कोई सुराग हाथ ना लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।