हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी एक युवती से उसके प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद प्रेमिका ने रविवार को जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती की मौत की सूचना मिलने से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का एक प्रेमी और थाना देहात क्षेत्र की एक प्रेमिका काफी समय से प्रेम-प्रसंग में थे। कुछ समय पहले जब प्रेमी की नौकरी लगी तो उसने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद प्रेमिका ने जहर खा लिया। परिजनों ने युवती को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ में चिकित्सकों ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की सूचना मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700