सेवा भारती केन्द्र पर बालिकाओ ने राधा-कृष्ण के भक्तिपूर्ण गीतो पर नृत्य किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सेवा भारती द्वारा संचालित अम्बिका सिलाई किशोरी विकास केंद्र, जगन्नाथपुरी पर जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित हुआ। सिलाई केंद्र पर सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बालिकाओ ने केंद्र संचालिका मोना वर्मा के निर्देशन मे राधा-कृष्ण के स्वरुप धारण कर खुशी,संजना,अंजली, अंजू, प्रेमिता,प्ररेणा आदि ने भक्तिपूर्ण गीतो पर नृत्य किये। सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष शशी गोयल, नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, सभासद ज्योति ने नृत्य मे भाग लेने वाली बालिकाओ को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष शशी गोयल ने अपना जन्मदिन केंद्र की बालिकाओ के साथ मनाया, सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाये दी। वक्ताओं ने योगीराज भगवान कृष्ण के कार्यो तथा शिक्षाओ को जीवन मे अपनाकर श्रेष्ठ जीवन जीने को कहा।उन्होंने समाज मे व्याप्त आसुरी शक्तियो का दमन कर समाज को भयमुक्त किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586