बालिकाओं ने आत्मरक्षा हेतु लिया दंड प्रहार का प्रशिक्षण






Share

बालिकाओं ने आत्मरक्षा हेतु लिया दंड प्रहार का प्रशिक्षण
हापुड सीमन (ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कॉलेज हापुड़ में क्रीड़ा भारती द्वारा संचालित आयाम सक्षम महिला निर्भय महिला के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर में शुक्रवार को प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो कराटे, दण्ड लाठी का प्रशिक्षण दिया। क्रीड़ा भारती महिला मंडल की जिलाध्यक्ष व सभासद वंदना सिंहल ने बताया कि आज के इस अराजकता भरे युग में पग -पग पर जहां महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है अतः उन्हें सेल्फ डिफेंस हेतु भी जागरूक होना पड़ेगा इसी तारतम्य में पूरे ज़िले में हम यह शिविर लगा रहे है। दण्ड (लाठी) की प्रशिक्षिका राशि कंसल ने लाठी प्रशिक्षण में लाठी के बेसिक नियम लाठी घुमाना, लाठी चलाना, लाठी के ट्रिक, लाठी से लड़ने की कला, एक हाथ से लाठी चलाना, दोनों हाथों से लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और बताया कि दण्डयुद्ध एक प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट है जिसमें बाँस की लाठी का उपयोग हथियार के तौर पर किया जाता है। इसमें प्रतिद्वन्दी को दूर भगाने के लिये ताकत तथा कला का प्रयोग किया जाता है। आत्मरक्षा के अतिरिक्त इसका प्रयोग अनुशासन, सहयोग तथा आत्म नियन्त्रण का विकास करने के लिये भी किया जाता है। सेल्फ डिफेंस की संयोजिका नीलम गुप्ता ने कहा कि इस शिविर में बालिकाएँ नि:युद्ध (जूड़ो कराटे) और दण्ड युद्ध (लाठी चलाने) का अभ्यास कर रही हैं। शिविर में बालिकाएँ शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्बोधन व कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सेल्फ डिफेंस की प्रशिक्षिका मनीषा ने कहा कि लड़कियों को डांस क्लास की जगह मार्शल आर्ट में कराटे एवं लाठी का प्रशिक्षण अनिवार्य कर देना चाहिए। इस शिविर में क्रीड़ा भारती महिला मंडल से विनीता शर्मा, सुषमा शर्मा, सलोनी, गुंजन गर्ग, अंजलि गर्ग, सौम्या, मुकेश शर्मा, सुबोध त्यागी, मनप्रीत खैरा, पराग मित्तल, आशीष गर्ग, मनोज अग्रवाल, गौरव गोयल, परवीन कुमार आदि लोग उपस्थिति रहे।

भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लूट की योजना बनाते चार बदमाश दबोचे

Share

Share हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व चाकू बरामद किए हंै।         पुलिस ने बताया कि हाफिजपुर पुलिस रात गश्त पर थी कि एक सूचना मिली कि गांव हाफिजपुर स्टेशन के पास बने एक खंडहर में कुछ बदमाश एकत्र हो रहे है जिनका उद्देश्य राहगीरों से लूटपाट करना है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर खंडहर पर दबिश दी और मौके से चार बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ेमें धीरखेड़ा का गौरव, लज्जापुरी का अजय, कोटला मेवातियान का अफसर और असौड़ा का हेम सिंह शामिल हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, दो कारतूस तथा दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने आज आरोपियों को जेल भेज दिया।  एक अन्य समाचार के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक इंटर कालेज के पास से इंद्रगढ़ी के ओमवीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद किया है। Related posts:प्रशासनिक अधिकारी के घर में लाखों की चोरीलाइनलॉस वाले इलाकों में बिजली विभाग की टीम करेगी कार्रवाईबाबूगढ़: सीमा के सीमांकन के लिए अधिकारी मैदान मेंOriginally posted 2020-03-23 11:45:38.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!