वीर बाल दिवस पर बालिकाओं को जागरूक किया गया
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जिला प्रोवेशन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार, 26 दिसंबर 2023 को कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय नगर पालिका हापुड़ में वीर बाल दिवस व नयी चेतना 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं द्वारा पेंटिग प्रतियोगिता के माध्यम से लिंग अधारित हिंसा से निपटने ओर महिलाओं व लडकियों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय से मनीष द्विवेदी (संरक्षण अधिकारी), अजय कुमार (सह आकड़ा विश्लेषक), कु० हुमा व रिंकू सिंह (समाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती रविता चौहान (परामर्शदाता / प्रभारी केन्द्र प्रबंन्धक) एवं सोनिया (केस वर्कर) द्वारा अवगत कराया गया कि हमारी बेटिया भारत की स्वाभिमान है। साथ ही बेटा-बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटिया भी अपने पैरो पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। महिलओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपतकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवायें एवं 108 एम्बूलेंस सेवाओ के बारे में बताया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गई।
ऑनलाइन गैजेट, होम डेकोर, स्टेशनरी आदि खरीदने के लिए कॉल करें: 9837477500 पर