गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा के पुत्र राष्ट्रीय खेलों में खेलेंगे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गोल्ड मेडलिस्ट विनोद राणा के पुत्र और कई मेडल हासिल करने वाले 7 वर्षीय यश प्रताप और 10 वर्षीय काजल राणा 26 मई से 28 मई तक दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में खेलेंगे। आपको बता दें इतनी छोटी सी उम्र में ही दोनों बच्चे कई बार जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर तक मेडल दे चुके हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यश प्रताप कुश्ती और 400 मीटर 800 मीटर और 2000 मीटर दौड़ के अच्छे खिलाड़ी हैं और काजल राणा 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर की अच्छी धावक है। यश प्रताप 4 वर्ष की उम्र से और काजल राणा 7 वर्ष की अभ्यास कर रही हैं। दोनों बच्चे प्रतिदिन सात घंटे अभ्यास करते हैं। गोवा में होने वाले ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप मैराथन में गोल्ड मेडल दिला चुके हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा इन दोनों बच्चों के कोच खुद ही हैं और खुद ही रोजाना ग्राउंड में इन दोनों बच्चों को अपने नीचे ट्रेनिंग करा रहे हैं और 2028 में आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स और ओलंपिक जैसे बड़े खेलों में भी नजर आएंगे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950