गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट ने एक छात्र को शिक्षित करने के लिए अंगीकृत किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट के तत्वावधान में शुक्रवार को अध्यक्ष दीपाली कंसल की अध्यक्षता में “बाल शिक्षा को बढ़ावा” प्रोजेक्ट के तहत गुरू नानक जूनियर हाईस्कूल फ्रीगंज रोड हापुड़ में नर्सरी कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के जरूरतमंद 30 बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे :– तीन विषयों (हिन्दी, अंग्रेजी व गणित) की कापियां , किताब , पैंसिल ,कलर्स, रबड़,कटर, पैमाना) आदि प्रदान किए गए।
इसके अलावा क्लब ने एक छात्र हितेश कुमार को शिक्षित करने के लिए अंगीकृत किया तथा उसका एडमिशन कराकर डायरी, टाई, बैल्ट व आई कार्ड समेत पूरे वर्ष की ट्यूशन फीस व परीक्षा शुल्क आदि जमा कराई। बता दें कि इस बच्चे के मां दिमागी बीमारी से पीड़ित हैं और पिता लकवाग्रस्त होने के कारण बेरोजगार हैं।
अध्यक्ष जीएल दीपाली कंसल ने स्कूल प्रिंसिपल को इस बच्चे का एकेडमी कोर्स व यूनिफॉर्म अति शीघ्र उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया और कहा कि क्लब समय समय पर आवश्यकतानुसार जरूरतमंद बच्चों की मदद करता रहेगा।
इस अवसर पर जीएल दीपाली कंसल, जीएल लिली आहूजा, जीएल ममता शर्मा, जीएल किरन गोस्वामी, जीएल राशि कंसल व जीएल निशा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700