गोल्डन लाइनेस ने किया डांडिया का आयोजन,महिलाओं ने जीते खिताब
हापुड सीमन (ehapurnews.com): गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट ने रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा होटल में डांडिया रास का आयोजन कर राधा-कृष्ण के अनन्य प्रेम का प्रतीक “डांडिया रास पूर्णिमा उत्सव” धूमधाम से मनाया।जिसमें सभी सदस्यों ने गुजराती परिधानों में सज-धजकर डांडिया स्टिक के साथ शिरकत की। लकी ड्रा में जीएल अंशु शर्मा एवं डॉ पुष्पा गर्ग विजेता रही। सभी सदस्यों ने नवरात्र स्पेशल तंबोला का खूब आनंद लिया। करवा चौथ क्वीन का भी चयन किया गया। जिसमें जीएल निशा गर्ग करवाचौथ क्वीन और रनर अप में जीएल दीपाली कंसल करवाचौथ क्वीन चुनी गई। जिन्हें अध्यक्ष ममता शर्मा व सचिव दीपाली कंसल ने क्राउन व सैश पहनाकर शुभकामनाएं दी।क्लब खी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट द्वारा माता रानी का पेंडेंट बनाने की प्रतियोगिता भी दी गई थी। जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान पर जीएल वीना वर्मा,द्वितीय स्थान पर जीएल सपना छाबड़ा रहीं तथा तृतीय स्थान जीएल रूचि गोयल ने प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।सभा में स्ट्रांग वूमन, स्ट्रांग नेशन के तहत सीनियर वैलनेस कोच श्रीमती प्रियंका महेश को समाज के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों ने गुजराती गरबा गीतों पर एकल व सामूहिक रूप से सभा का मुख्य आकर्षण डांडिया रास किया। पीएसटी द्वारा सभी सदस्यों को सुहाग प्रतीक चिन्ह भेंट कर करवाचौथ पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की गई।
घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014: