हापुड़ में बढ़िया दशहरी 80 रुपए किलो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लखनऊ दशहरी आम 3-4 ट्रक आया जो बढ़िया था। हापुड़ में लखनऊ दशहरी आम एक दम बढ़िया फुटकर में 80 रुपए प्रति किलो बिका।
बुधवार का दिन ऐसा था जब हापुड़ में बढ़िया दशहरी आम छोटी-बड़ी दुकानों पर दिखाई दिया। ठेले पर आम विक्रेताओं ने बढ़िया आम 80 रुपए प्रति किलो बेचा, जबकि बड़ी दुकानों पर यही आम 100-120 रुपए प्रति किलो बेचा। हापुड़ के रेलवे रोड पर सड़क पर दुकान लगाने वालों ने इसी आम के दाम 150 रुपए किलो बताए।
रेलवे रोड के दुकानदार सभी फलों के दाम बाजार दाम से दो दुगने रेट बताते है और कहते है कि ठेले वालों की अपेक्षा उनके पास बैगार के खर्चे ज्यादा है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586