हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ में तैनात डॉक्टर रूपाली गुप्ता को जिलाधिकारी के निर्देशों पर गठित टीम ने नोएडा स्थित निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सीएमओ हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि डॉक्टर रूपाली गुप्ता के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं लखनऊ को रिपोर्ट भेजी गई है। मामले से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है।
आपको बता दें कि अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपाली गुप्ता हापुड़ के जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात है लेकिन मरीज पिछले लंबे समय से शिकायत कर रहे थे कि चिकित्सक का व्यवहार उचित नहीं है। वह ड्यूटी से भी नदारत रहती हैं। इसी के साथ अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिव्यांग बोर्ड, मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी, महिला चिकित्सक मेडिकोलीगल कार्रवाई भी नहीं करती। शिकायत के बाद 22 दिसंबर को जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मामले में जांच के निर्देश दिए। इसके बाद 23 दिसंबर को टीम का गठन किया गया और वह नोएडा पहुंची। शनिवार की शाम को डॉक्टर रूपाली गुप्ता की नोएडा स्थित निजी ओटू क्लीनिक पर टीम पहुंची जहां टीम के सदस्य ने 600 रुपए चिकित्सा परामर्श के दिए और डॉ. रूपाली गुप्ता ने जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए डॉक्टर रूपाली गुप्ता का वीडियो भी बना लिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉ वेद प्रकाश, डॉ दीपक की टीम गठित की गई। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि डॉ. रूपाली गुप्ता सरकारी चिकित्सक होने के बावजूद भी निजी प्रैक्टिस करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है। मामले में लखनऊ रिपोर्ट भेजी गई है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878