हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर के सामने 10 अगस्त 2021 को प्रशासन ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था लेकिन इस जमीन पर अब कूड़े ने कब्जा कर लिया है। हालत यह है कि देखरेख के अभाव में पड़ी इस सरकारी जमीन पर लोग कूड़ा फेंकने लगे हैं जिसकी वजह से यह धीरे-धीरे कूड़ा घर में तब्दील हो रही है। आसपास क्षेत्र के लोग यहां पर कूड़ा फेंकते हैं जिसकी वजह से अब दुर्गंध भी आने लगी है। बता दें कि यदि जमीन की देखरेख नहीं की गई तो यह कूड़ाघर बन जाएगी।
रामगंज की इस करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा जमाया हुआ था। दीवारें भी खींची गई थी जिसे उसे दौरान बुलडोजर की सहायता से ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था और यहां एक बोर्ड भी लगाया गया जिस पर लिखा है यह सरकारी भूमि है। अवैध अतिचारी के विरुद्ध सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह जमीन जिला पुस्तकालय के लिए आरक्षित है लेकिन यहां पर गंदगी का अंबार लगा है जिसकी समय पर साफ सफाई नहीं होती।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878