हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत एक जून से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी पंचायत पोर्टल पर साक्ष्य के आधार पर उत्तर देकर योजना का लाभ लिया जा सकता है। योजना में चयनित पांच ग्राम पंचायतों को शासन से अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराकर गांव को विकसित कराया जा सकेगा। आवेदन पत्रों की जांच के लिए राज्य में जिला स्तर पर अलग-अलग जांच कमेटी का गठन किया जाएगा। आपको बता दें कि ग्राम पंचायतों में नौ बिंदुओं पर कराए गए विकास कार्य में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच ग्राम पंचायतों का चयन योजना के लिए किया जाएगा। पिछले वर्ष बदरखा गांव पंचायत को प्रथम पुरस्कार के रूप में 11 लाख रुपए, खिलवाई को द्वितीय पुरस्कार के रूप में नौ लाख रुपए, पीरनगर सूदना को तृतीय स्थान पर छह लाख रुपए, ग्राम पंचायत धनुपुरा को चतुर्थ स्थान पर चार लाख रुपए और मुक्तेश्वरा को पांचवें स्थान पर दो लाख रुपए पुरस्कार के रुप में दिए गए थे।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920