हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी राकेश यादव को विधान परिषद की संसदीय सदभाव सीमित का सभापति चुने जाने के बाद प्रथम बार हापुड़ आगमन पर गुरुवार की सुबह छिजारसी टोल टैक्स पर सपाइयों ने स्वागत किया। इसके उपरान्त वह हापुड़ जिला कार्यालय पहुंचे जहां सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों की उपेक्षा कर उनके शोषण पर उतारू है।किसान हित सरकार तीनों कृषि कानूनों को तुरन्त वापिस ले।सपा कार्यकर्ता पंचायत चुनाव व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जांए।
जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख, अनिल आजाद,पुरुषोत्तम वर्मा, इकबाल कुरैशी, संजय गर्ग आदि उपस्थित थे।
एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/01/ram-shree.jpeg)