भाजपा के एक बड़े नेता के ठिकाने पर जीएसटी की रेड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के एक नेता व व्यापारी नेता तथा टिम्बर व्यवसायी मनीष कुमार मक्खन के ठिकाने पर शुक्रवार की अपराह्न जीएसटी की रेड हुई। इस रेड का नेतृत्व डिप्टी कमीश्नर बी के दीपांकर अगुवाई कर रहे थे। करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़े जाने की आशंका बताई जा रही है।
जीएसटी टीम ने भाजपा नेता के ठिकाने पर रेड मारते ही दस्तावेज, लैपटाप आदि कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ेः- भाजपा नेता के प्लाईवुड ठिकाने पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई
https://ehapurnews.com/gst-theft-worth-crores-caught-at-bjp-leaders-plywood-hideout/
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010