हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के गांव वैट के जंगल में स्थित एक बकरी फार्म पर तैनात एक चौकीदार की दूरांतो से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी।पुलिस ने मौके से मृतक का श्वान बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।पुलिस को मौके से दूरांतो व गिलास मिले हैं।
पुलिस के अनुसार सीलमपुर दिल्ली के सलीम का वैध में बकरी फार्म है।बकरी फार्म पर गांव बक्सर का 30 साल का शैली चौकीदारी करता था।बात मंगलवार की रात की है जब फार्म मालिक सलीम फार्म पर पहुंचा तो वह चौकीदार का खून से लथपथ शव देखकर हल्का बक्का रह गया।सलीम ने पुलिस व चौकीदार के परिवार जनों को सूचना दी।शैली परिवार में शोक छाया है।पुलिस ने मौके से दरांती व गिलास बरामद किए हैं।पुलिस का कहना है कि मौके से मिले साक्ष्य से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्यारे व मृतक एक दूसरे से परिचित थे।मृतक के भाई सचिन ने मुकद्दमा दर्ज कराया है।