जानलेवा हमले के आरोपी से तमंचा बरामद किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा पुलिस ने जान लेवा हमले के एक आरोपी की निशानदेही पर तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि धारा 307, 325, 323, 504, 506 के तहत गांव मुकीमपुर की मढैया थाना भोजपुर के आक्षांश रावत जेल गया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर तमंचा व खोखा बरामद किया है। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950