ग्रामीण बैंक से बंदूक चोरी का खुलासा, घायल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस व जनपदीय एसओजी की संयुक्त टीम की शनिवार की सुबह चैकिंग के दौरान बदमाशों के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पूछताछ के बाद पुलिस ने दो ओर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों ने 24-25 अगस्त की रात को गांव डूहरी के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से गार्ड की बंदूक व कांउटिंग मशीन आदि चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि 24-25 अगस्त की रात को गांव डूहरी के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से बदमाश गार्ड की बंदूक व बैंक की कैश काउंटिंग मशीन चोरी कर ले गए। शनिवार की सुबह पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान दो बदमाशों के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना बिसरख के जलालपुर का घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश सहित सूरजपुर के मोहित को धर दबोचा। ये दोनों बदमाश ग्रामीण बैंक में घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइड है। करन व मोहित ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया। पुलिस ने अन्य दो बदमाश थाना श्याना बुलंदशहर के फैजान, तथा गौतमबुद्ध नगर दादरी के आरिफ को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बैंक गार्ड की चोरी गई बंदूक, 5 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक, तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों का उद्देश्य बैंक से कैश चोरी करना था। बदमाशों को चोरी का न्यौता देने वाले मुखवीर व कैश काउंटिंग मशीन को खरीदने वाले कबाड़ी की पुलिस तलाश कर रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457