अवैध कालोनियों का अड्डा बना है हाफिजपुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर का इलाका अवैध कालोनियों व अवैध मिट्टी के खनन का अड्डा बना है औऱ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण इधर मुंह उठाकर भी नहीं देख रहा। इस इलाके में ई हापुड़ टीम द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक करीब एक दर्जन अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है और मिट्टी का भराव जारी है।
हापुड़ से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर स्थित गांव इमटौरी व अमरपुरा से लेकर थाना हाफिजपुर तक सड़क के दोनों किनारों पर तथा थाने के पीछे की ओर अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है। इन कालोनियों में 6-7 फुट ऊंची दीवारें खड़ी करके उनमें मिट्टी का भराव जारी है। बाउंडरी की ईंटों को सफेद कली से पोता गया है। गांव अकड़ौली के नदी पुल के पास भी कालोनी काटी जा रही है।
प्रोपर्टी डीलरों ने कालोनी काट कर इस प्रकार व्यवस्था की है कि ताकि विकसित कालोनी लगे और लोगों को प्राधिकरण से स्वीकृत कालोनी बताया जा रहा है। अवैध कालोनी में सड़के बनी है। बिजली के पोल लगे है। हरियाली के लिए वृक्षारोपण भी किया है। प्लाटों की 5-6 फुट ऊंची दीवारें खड़ी करके मिट्टी का भराव किया जा रहा है। खास बात यह है कि कृषि भूमि का कोई लैंड यूज परिवर्तित नहीं कराया गया है।
शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748