अवैध कालोनियों का अड्डा बना है हाफिजपुर






Share

अवैध कालोनियों का अड्डा बना है हाफिजपुर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर का इलाका अवैध कालोनियों व अवैध मिट्टी के खनन का अड्डा बना है औऱ हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण इधर मुंह उठाकर भी नहीं देख रहा। इस इलाके में ई हापुड़ टीम द्वारा किए गए एक सर्वे के मुताबिक करीब एक दर्जन अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है और मिट्टी का भराव जारी है।

हापुड़ से बुलंदशहर जाने वाले मार्ग पर स्थित गांव इमटौरी व अमरपुरा से लेकर थाना हाफिजपुर तक सड़क के दोनों किनारों पर तथा थाने के पीछे की ओर अवैध कालोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है। इन कालोनियों में 6-7 फुट ऊंची दीवारें खड़ी करके उनमें मिट्टी का भराव जारी है। बाउंडरी की ईंटों को सफेद कली से पोता गया है। गांव अकड़ौली के नदी पुल के पास भी कालोनी काटी जा रही है।

प्रोपर्टी डीलरों ने कालोनी काट कर इस प्रकार व्यवस्था की है कि ताकि विकसित कालोनी लगे और लोगों को प्राधिकरण से स्वीकृत कालोनी बताया जा रहा है। अवैध कालोनी में सड़के बनी है। बिजली के पोल लगे है। हरियाली के लिए वृक्षारोपण भी किया है। प्लाटों की 5-6 फुट ऊंची दीवारें खड़ी करके मिट्टी का भराव किया जा रहा है। खास बात यह है कि कृषि भूमि का कोई लैंड यूज परिवर्तित नहीं कराया गया है।

शुद्ध पंचायत सरसों तेल खरीदने के लिए कॉल करें: 9891851429, 9958798748

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Share

Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts:दो बाल श्रमिकों को कार्य मुक्त करायासाधुओं के दो गुट आपस में भिड़े, मुकदमा दर्ज5 से 20 दिसम्बर तक बटेगा मुफ्त गेंहू व चावलOriginally posted 2020-03-01 11:51:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!