हापुड़, सीमन/मोनू शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अल्लाह बक्शपुर कट के पास एंबुलेंस और गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला सोमवार की रात का है जब एक एंबुलेंस और अर्टिगा कर की अल्लाह बख्शपुर कट के पास भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीखपुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से कुछ को मेरठ रेफर कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।