हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव शेखपुर निवासी बाइक सवार युवक ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर रोती बिलखती एक बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बच्ची लगातार रो रही है जिसने बताया कि वह गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली है जिसकी मां उसे शुक्रवार को ऑटो से उतारकर चली गई। बच्ची का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश कर रही है।
बाइक सवार युवक ने बताया कि वह शेखपुर का रहने वाला है जो शुक्रवार को किसी काम से हापुड़ आ रहा था। भमेड़ा के पास उसे रोती बिलखती बच्ची मिली जिसने बताया कि उसकी मां उसे पानी के बहाने ऑटो से उतार कर चली गई। बच्ची को रोता देख बाइक सवार ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130