हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मासिक धर्म की कुरीतियों और भ्रांतियों के उन्मूलन हेतु हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज मेः बुधवार को हैप्पीनेस एक्सप्रेस पहुंची।
हापुड़ के दीवान इंटर कॉलेज में मासिक धर्म संबंधित कुरीतियों व भ्रांतियों के खिलाफ देशव्यापी सजगता सत्र आयोजित करनें वाली Humanify Foundation की टीम पहुंची । Humanify Foundation संस्था के चेयरमैन नीरज गेरा ने हैप्पीनेस एक्सप्रेस में मासिक धर्म व स्वास्थ संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में किशोर छात्रों के साथ मासिक धर्म जैसे संवेदनशील व महत्वपूर्ण विषय से जुड़ी सामाजिक कुरीतियों व भ्रांतियों को अपनी फोटो सीरीज के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों को होने वाली समस्याओं और कुरीतियों को सशक्त तरीके से उजागर किया।
नीरज गेरा, जो की नीति आयोग की तरफ से Mentor of Change भी है, ने सभी छात्रों को लिंग भेदभाव पर जागरूक किया साथ ही अपने लक्ष्यों के प्रति सजग रहने और उन तक पहुंचने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी । कार्यक्रम से अभिभूत छात्रों ने कार्यक्रम के बाद एक नई ऊर्जा से परिपूर्ण होने की बात कही। साथ ही छात्रों ने मासिक धर्म से संबंधित विषय को इस अनूठे अंदाज में सपष्टता से समझाने के लिए आयोजको का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता सुमन ने भी महिलाओं में मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने मासिक धर्म जैसे अछूते विषय पर छात्रों की प्रभावशाली कार्यशाला लेने के लिए नीरज गेरा की प्रशंसा की । कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेश वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य डॉ ऋषिपाल सिंह, जीआईसी, हिम्मतपुर की प्राचार्या शैलेजा कुमारी, ऑस्कर विजेता हापुड़ की सुमन व अध्यापक व अध्यापिकाएं के अलावा ह्यूमेनिफाई के सदस्या रितिका भी मौजूद रही ।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more