हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी में सोमवार बकरीद पर एक परिवार की खुशियां उसेl समय मातम में बदल गई जब घर में खेल रहा डेढ़ साल का मासूम करंट की चपेट में आ गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। परिवार में मातम छाया हुआ है।
गांव दादरी निवासी नौशाद अली ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। सोमवार को परिवार ईद का त्यौहार मना रहा था। तभी उसका डेढ़ साल का बेटा रूहान घर में खेल रहा था जो खेलते-खेलते अपनी बहन के पास पहुंच गया। तभी वह कमरे में विद्युत सिलाई मशीन के पास पहुंचा और वह बिजली के तार से छू गया जिसके चलते उसे जोरदार झटका लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में रुहान को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित