हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन व्यापार का झांसा देकर 16 लाख तीन हजार 627 रुपए की ठगने करने का मामला सामने आया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के कलेक्टर गंज निवासी रवि चोपड़ा ने बताया कि सात जून को उनके टेलीग्राम अकाउंट पर एक नंबर से मैसेज आया जहां दीया माथुर नाम की एक महिला ने ऑनलाइन व्यापार कराने का झांसा देकर उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से बात करनी बंद कर दी।
पीड़ित रवि चोपड़ा को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल भी मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606