हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर रोडवेज़ बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। मृतक मेरठ रोड पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का रहने वाला था जो कॉलोनी निवासी अपने दो साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की रात का है जब हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर बाइक सवार तीन युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गए जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के पश्चात यातायात सुचारू कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।