हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। रविवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया गया जहां एआरटीओ ने 25 वाहनों के चालान काटे।
एआरटीओ मनीष रमेश चौबे ने बताया कि कुल 25 वाहनों का चालान किया गया। ओवरलोड में दो, बिना एचएसआरपी में आठ, नो पार्किंग में पांच, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप में एक तथा लेन ड्राइविंग के मामले में तीन चालान किए गए।
एआरटीओ का कहना है कि इसी के साथ शहर के विभिन्न इलाकों, चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की कि नियमों की धज्जियां ना उड़ाएं। ऐसा करना उनकी जेब पर भारी पड़ सकता है।