हापुड़: सीएचसी में पहुंचे पेट दर्द, उल्टी के मरीज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बढ़ते तापमान के कारण मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। रविवार को छुट्टी के पश्चात सोमवार को जब हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सरकारी अस्पताल खुला तो मरीजों की लंबी कतार लग गई। यह आंकड़ा करीब डेढ़ हजार को पार कर गया जहां गर्मी के कारण लोगों को वायरल, जुखाम, खासी, पेट, दर्द, उल्टी, दस्त, चर्म रोग आदि की शिकायतें हो रही है।
ऐसे में अस्पताल पहुंचे मरीजों को चिकित्सकों ने सलाह दी कि गर्मी के मौसम में फूड प्वाइजनिंग, डायरिया, शरीर दर्द, सिर दर्द,:मलेरिया, फंगल इंफेक्शन समेत कई बीमारियां होने की संभावना रहती है। ऐसे में शरीर में पानी की कमी होने के कारण सबसे अधिक परेशानी होती है। गर्मी में सावधानी रखें और दोपहर के समय बाहर जाने से बचें। चिकित्सकों का कहना है कि नींबू पानी, नारियल पानी, शिकंजी आदि का समय-समय पर सेवन करें। मौसमी फल और हरी सब्जियों को अच्छे से धोकर खाएं। पानी को उबालकर पीएं और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए।