हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात उपनिरीक्षक अमीर अहमद और पीआरडी जवान मोनू सिंह ने मिलकर पटाखा छोड़ने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सोमवार को 10 बुलेट के चालान किए गए। पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर को कब्जे में लिया और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा ना करें। ऐसा करना नियम विरुद्ध है और विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।
आपको बता दें कि पटाखा मोटरसाइकिल ध्वनि प्रदूषण करती है। ऐसे में इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान 10 मोटरसाइकिलों के चालान किए गए। मैकेनिक बुलाकर यातायात पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाया और उसे कब्जे में लिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264