हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जरौठी रोड इन दिनों प्रतिबंधित लकड़ियों के काटने का ठिकाना बन गया है जहां आए दिन आम की लकड़ियों से भरे ट्रक पहुंच रहे हैं। वन विभाग ने अब आम की लकड़ी से भरा एक और ट्रक जरोठी रोड से पकड़ा है जिसे पकड़कर वन वन विभाग के अधिकारी कार्यालय ले आए और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहले भी वन विभाग ने हापुड़ की जरौठी रोड से आम की लकड़ी से भरे कई ट्रक पकड़े हैं। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि किस आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़ियां काटी जा रही हैं?
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के अधिकारी बुधवार की रात जरौठी रोड पर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने आम की लकड़ी से भरे एक ट्रक को रोका और चालक से जरूरी कागजात मांगे। मौके पर चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया जिसके बाद विभाग ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। जरौठी रोड पर पिछले लंबे समय से प्रतिबंधित लकड़ियों का कटान किया जा रहा है। विभाग को मामले में गहनता से जांच करनी चाहिए कि यह लकड़ी कहां से आ रही थी और किसके यहां कटने जा रही थी?
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457