हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर में भक्तों से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील की गई है। इसके लिए मंदिर के बाहर एक बैनर भी लगाया गया है। बैनर पर लिखा है “सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन करें। कृपया सहयोग करने की कृपा करें। निवेदक सनातन धर्म संकीर्तन सेवा मंडल। बता दें कि इससे पहले हापुड़ के चंडी मंदिर, बाबा खाटू श्याम मंदिर में भी भक्तों से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आग्रह किया गया है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT