हापुड़ बार एसोसिएशन नें क्लासिक क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया






Share

हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के स्टेडियम में क्लासिक क्रिकेट क्लब व हापुड़ बार एसोसिएशन के बीच शनिवार को क्रिकेट मैच खेला गया।जिसमें क्लासिक क्रिकेट क्लब नें पहले बल्लेबाजी करते हुए साकिब मेवाती के35,गुड्डन 34 व सूफियान के 40 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए।हापुड़ बार की तरफ से पृथ्वीराज चौहान नें 3,उमर कुरेशी 1,कमर सुल्तान 2,प्रवेश कुमार 1व परवेज़ नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ बार एसोसिएशन की तरफ से अक्षय चौधरी नें मात्र 56 बॉल पर 12 चोक्कों व 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 100 रन व पृथ्वीराज चौहान नें 26 रन बनाए तथा हापुड़ बार एसोसिएशन की टीम ने मात्रा 1 विकेट खोकर 15 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया।अक्षय चौधरी को शानदार नाबाद शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

एक फोन पर घर बैठे मंगाए ताजी सब्जी, सफल मटर, पनीर, सोयाबीन, चाप, आईस्क्रीम, दूध, कोल्डड्रिंक. कॉल करें: 8650607033. FREE HOME DELIVERY

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

शांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपील

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के गणमान्य लोग, ग्र्राम प्रधान तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।       थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने लोगों से अपील की कि वे होली पर्व साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ मनाए और शांति व्यवस्था कायम रखे। उन्होंने चेतावनी दी कि होली पर हुड़दंग करने वाले तथा कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वान दिया।हापुड़ के बाबूगढ़ में आयोजित बैठक में उपस्थित लोग। (छाया:सीमन) Related posts: विज्ञान कार्यशाला के अनुभवों को शिक्षकों ने किया साझा सरकारी क्वार्टरों को कराया खाली लज्जापुरी-चमरी मार्ग पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई Originally posted 2020-03-08 12:57:08.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!