हापुड़ बना मीट के अवैध कारोबार का ठिकाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अब इसमें संदेह की गुंजाइश नहीं रह गई है कि हापुड़ मीट के अवैध कारोबार का ठिकाना बना है और हापुड़ से मीट दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई किया जाता है। सिकंदर गेट व जदीद पुलिस चौकी क्षेत्र अवैध मीट के कारोबार के अड्डे बने है, जहां मवेशियों को इधर-उधर से लाकर काटा जाता है। इस सिलसिले में पुलिस गत एक माह में कई ठिकानों का भंडाफोड़ कर मीट व अवशेष बरामद कर चुकी है। अब ताजा मामला ईदगाह रोड मजीदपुरा हापुड़ से सामने आया है।
यह था मामला- हापुड़ कोतवाली पुलिस एक सूचना पर बुलंदशहर रोड पर मदरसे के पास पहुंची और एक पिकअप में लदा भैंस का मीट पकड़ लिया। मीट करीब 8 कुंतल था जिसे पुलिस ने जमीन में दबा दिया। मीट का सैम्पल जांच को भेजा गया है।
पुलिस ने किसे पकड़ा- हापुड़ ने पिकअप से हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा के इमकान के बेटे फरहान को पकड़ लिया तो पूछताछ में उसने मीट कारोबार के सारे राज उगल दिए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी ने उगले राज- आरोपी फरहान ने पुलिस को बताया कि वह घर मे ही भैंस का वध करके उसके मीट को आस-पास के इलाके में सप्लाई करता है और अवशेष रामपुर रोड पर एक गोदाम में पहुंचा देता है। हापुड़ में ऐसे ही अनेक ठिकाने है जहां पशुवध होता है। पशवध का हापुड़ में किसी के भी पास कोई लाइसैंस नहीं है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130