हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के किठौर मार्ग पर गांव ट्याला के पास ग्रामीणों ने देखा कि बाइक सवार एक लंगूर को घसीटते हुए ले जा रहे हैं जिन्होंने लंगूर को बाइक से बांधा हुआ है। इस दौरान लंगूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसके पश्चात ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बाइक सवार को रोका और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लंगूर का उपचार शुरू कराया। वन विभाग के अधिकारी सरिता भट्ट ने देहात थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे उपचार के दौरान लंगूर की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाइक सवार लंगूर को रस्सी से बांधकर ले जा रहे थे। इसी बीच लंगूर ने छलांग लगा दी जिसके बाद सड़क पर बुरी तरह से घिसटने से जगह-जगह घाव हो गए और लंगूर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात बाइक सवार को रोका। वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम ने लंगूर को उपचार के लिए भेजा जहां शुक्रवार की सुबह 6:00 लंगूर ने दम तोड़ दिया। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने देहात थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।