हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने हापुड़ में मंगलवार को रोड शो निकाला और सभी से एक बार फिर कमल खिलाने की अपील की। इस रोड शो की शुरुआत हापुड़ की फ्रीगंज रोड से हुई जो कि रेलवे रोड, अतरपुरा चौराहा, गढ़ रोड, पक्का बाग चौराहा से होते हुए चंडी रोड पर स्थित श्री चंडी मंदिर पहुंचा जहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मां चंडी महारानी का आशीर्वाद लिया जिसके बाद रोड शो मीनाक्षी रोड, गढ़ रोड से होते हुए हापुड़ के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा।
भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हाथों में पार्टी का झंडा लिया हुआ था जो जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। बड़ी संख्या में भाजपाइयों ने हापुड़ पालिका परिषद की चेयरमैन पद की प्रत्याशी डॉक्टर सोमती केन के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान बाइक, छोटा हाथी, ई-रिक्शा आदि वाहनों में सवार होकर भाजपाइयों ने रोड शो निकाला। इस दौरान विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, नगर पालिका परिषद हापुड़ की पूर्व चेयरमैन मालती भारती, शहर अध्यक्ष विनीत दीवान, प्रवीन सिंघल, मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ट, सोमेंदर त्यागी आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878