हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद की बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी और श्रीपाल सिंह ने जनसंपर्क तेज कर दिया है जिन्होंने बुधवार को बुलंदशहर रोड पर स्थित पार्टी के मुख्य चुनाव कार्यालय और तहसील कंपाउंड में जनसंपर्क किया और लोगों से 11 मई को हाथी के निशान पर वोट करने की अपील की। प्रत्याशी पुष्पा देवी ने इस दौरान बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
श्रीपाल ने इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आवाज को बुलंद करने का वादा किया। हापुड़ तहसील के कंपाउंड में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया और कहा कि चुनाव में जीत बहुजन समाज पार्टी की ही होगी। वहीं प्रत्याशी पुष्पा देवी ने हापुड़ के कवि नगर में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग मांगा। हाथों में बहुजन समाज पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता कवि नगर में पहुंचे और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
“Summer classes on” Get your child enrolled now!