हापुड़: सुलेख प्रतियोगिता आयोजित






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की पिछड़ी बस्ती खाई कोठीगेट स्थित संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा स्व०प्रो०डॉ०ओम प्रकाश तोषनीवाल स्मृति सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक ज्ञान चन्द शर्मा ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश गोयल व सम्मानित अतिथि मुकेश कुमार तोषनीवाल रहे। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबन्धक द्वारा पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया । उसके बाद विद्यालय छात्राओं द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा आठ की अफसरा, जारा एवम रिया ने अंग्रेजी में अलग अलग अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।


मुकेश कुमार तोषनीवाल ने अपने सम्बोधन में बच्चों को सुलेख का छात्र जीवन में महत्व बताया।एवम विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया। डॉ योगेश गोयल ने बच्चों को मेहनत का जीवन में महत्व बताया।आपने हरिवंशराय बच्चन की कविता ” मेहनत करने वाले की कभी हार नहीं होती ” का उदाहरण देते हुए जीवन में बार बार संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 में अब्दुल आहद प्रथम, जारा द्वितीय व रिया तृतीय स्थान पर रही।कक्षा 7 में क्रमशः अनुष्का,सुमयला एवम आदित्य रहे । कक्षा आठ में प्रथम इन्शा , द्वितीय ईशल व तृतीय नशरा रही।
अंत में विद्यालय प्रबन्धक ज्ञान चन्द शर्मा ने माहेश्वरी सभा रजि०द्वारा प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।एवम शिशु एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश गोयल का पुरस्कार वितरण के लिए अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय छात्र- छात्राओं के साथ अध्यापिकाएं श्रीमती सीमा व सुनीता, कु० ईशा, सानिया,ज्योति,वैष्णवी, मिघबा व वर्षा भी उपस्थित रही।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

आरोग्य मेले से सैकड़ों रोगी लाभान्वित

Share

Shareहापुड़, सीमन : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत रविवार को यहां भीमनगर में आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन  विधायक विजय पाल ने फिता काट कर किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार के इस योजना का लाभ उठाएं और मेले में आकर चैकप कराएं और दवाएं ले जाए।         मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने मेले के उद्देश्यों के बारे में बताया और कहा कि यह मेला प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाता है। मेले से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।हापुड़ में विधायक आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:व्यापार में पार्टनर बनाने के नाम पर 27.25 लाख की ठगीहापुड़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश शुरूएसएसवी परीक्षा केंद्र में छह छात्रों को नकल करते पकड़ाOriginally posted 2020-03-08 12:58:52.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!