हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से बुलंदशहर से हापुड़ आने वाले वाहन चालकों को यह डिवाइडर नजर नहीं आता जो हादसे का कारण बन जाता है। शनिवार की रात भी बुलंदशहर रोड पर एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और कार सवारों को बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई वाहन डिवाइडर पर चढ़ चुके हैं।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010