हापुड़: यहां बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन के निकट गुरुवार की रात को कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी जिस कारण एक पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल सतवीर घायल हो गया। कार सवार बैरिकेट तोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताते हैं कि सामिया गार्डन पर लगाए गए बैरिकेट्स पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक कार को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो कार सवार बैरिकेट तोड़ते हुए भाग खड़े हुए। इस हादसे में एक पुलिकर्मी सतवीर घायल हो गया जिसकी टांग में चोट आई है। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। कार चालक मौके से फरार हो गए जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।