हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में बिना पंजीकरण चलने वाले त्यागी नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया लेकिन अधिकारियों ने अभी तक त्यागी नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया है जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले चार वर्षों से बिना पंजीकरण चलने वाले त्यागी नर्सिंग होम में मरीजों के ऑपरेशन तक किए जा रहे थे लेकिन अधिकारी हैं कि वह लगातार मामले में लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि फर्जी और अवेध रूप से चल रहे अस्पतालों को सील कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा लेकिन अभी तक त्यागी नर्सिंग होम के खिलाफ विभाग ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी में त्यागी नर्सिंग होम ने 2018-19 के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के आशीर्वाद से यह अस्पताल चार साल तक बिना रजिस्ट्रेशन के चलता रहा। जब मामला उजागर हुआ तो एसीएमओ डॉ के पी सिंह हरकत में आए और त्यागी नर्सिंग होम को नोटिस जारी किया। जवाब न मिलने पर 9 जून को नर्सिंग होम को सील कर दिया। अवैध रूप से संचालित अस्पताल में मरीजों का ऑपरेशन भी किया जा रहा था। अस्पताल तो सील हो गया लेकिन अभी तक संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। मामला अधिकारी ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065