हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के शकुन बिहार में पेठे के एक गोदाम में रविवार को दबंगों ने जमकर तांडव मचाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इस दौरान दबंगों को जमकर सबक सिखाया जिन्हें देखकर सभी मौके से भाग खड़े हुए। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने आया है। हापुड़ सीओ अशोक सिसोदिया का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के शकुन बिहार में अहमद अली का पेठे का गोदाम है जहां रविवार को दो ग्राहक पेठे का भाव पूछने के लिए आए। इस बीच उनकी मौके पर मौजूद कर्मचारी से कहासुनी हो गई जिसके पश्चात दोनों वापस चले गए और करीब 15-16 साथियों के साथ दोपहर 2:00 वापस लौटे। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने इस दौरान पेठे के गोदाम में जमकर तांडव मचाया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने एकत्र होकर दबंगों को भगाया। दबंगों ने सड़क पर पथराव भी किया। मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।