हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में यातायात पुलिस ने रॉन्ग साइड जाने वाले वाहन सवारों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया और जमकर चालान काटे। पुलिस ने तीन वाहनों को सीज भी किया और 25 वाहनों के चालान काटे।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार की शाम को हापुड़ के तहसील चौराहा की ओर रॉन्ग साइड जा रहे वाहनों के पुलिस ने जमकर चालान काटे। बंद पड़े पेट्रोल पंप से वाहन तहसील चौपला जाने के लिए रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में पुलिस ने वाहनों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की और दो दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटते हुए तीन वाहनों को सीज कर दिया। इस दौरान यातायात उपनिरीक्षक छविराम, दरोगा धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, कॉन्स्टेबल अमरजीत, चंद्रवीर सिंह, होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।