हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बीती रात हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया। आधे घंटे तक मोहल्लेवासी सड़क पर डटे रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को किसी तरह समझाया जिसके बाद जाम खुला। कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से उनके क्षेत्र की लाइट नहीं आ रही जिसकी वजह से उन्हें छतों पर सोना पड़ा है। इलाके में पेयजल का संकट भी गहरा रहा है। विद्युत कर्मी बिना रिश्वत लिए कोई कार्य नहीं करते।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत अधिकारी व कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है जिसके चलते शनिवार की रात बिजली विभाग के खिलाफ कॉलोनी वासियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मोदीनगर रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। आपको बता दें कि भीषण गर्मी में कॉलोनीवासी दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT