हापुड़ः महंगाई पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा
हापुड़, सीमन/अमित (ehapurnews.com): हरी सब्जियों, दालों व गैंस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को हापुड़ में कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने महंगाई के केंद्र सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी तेजी आई है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, नरेश भाटी सहित बड़ी तादाद में कांग्रेसी हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर, तख्तियां तथा टमाटर लिए थे। तख्तियों पर महंगाई विरोधी नारे लिखे थे।
प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए एक जुलूस के रुप में उपजिलाधिकारी के दफ्तर पर पहुंचे, जहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने महंगाई पर नियंत्रण की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457