Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित दिल्ली रेलवे लाइन के फाटक संख्या-74 पर एक माह के पश्चात अंडरपास निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। बारिश और जलभराव के कारण कार्य बंद हो गया था लेकिन अब पुनः कार्य शुरू हो गया है।
ट्रेनों की गति बढ़ाने और रेलवे द्वारा फाटक खत्म करने के उद्देश्य से इस अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। करीब डेढ़ महीने पहले अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जहां खुदाई के बाद रेलवे लाइन के नीचे बॉक्स भी स्थापित किए गए लेकिन बारिश की वजह से जलभराव होने के कारण काम को कुछ समय के लिए रोका गया जिसे अब पुनः शुरू कर दिया गया है।