जनपद हापुड़ में अगर किसी भी शख्स को बीमारी से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वह घर बैठे ही कॉल कर डॉक्टर से परामर्श ले सकता हैं। जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद हापुड़ में आठ चिकित्सकों की टेली कंसलटेशन टीम का गठन किया है। टीम के सदस्य रोजाना सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनपद के लोगों को टेली कंसलटेशन के माध्यम से परामर्श उपलब्ध कराएंगे। किसी भी बीमारी के संबंध में फोन पर सम्पर्क कर परामर्श लिया जा सकता है। ये हैं डॉक्टरों के नंबर:-

जनपद की चिकित्सा टीमों ने गुरुवार को अन्य जनपदों व राज्यों से आए हुए 101 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है।