हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी में सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है। समवार को एक छह फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके पश्चात शिवम चौधरी ने नाली में घुसे सांप को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। इस दौरान लोगों ने भी शिवम का पूरा साथ दिया। इतने लंबे सांप को देखकर मोहल्ले वासियों में दहशत मच गई जिन्होंने शिवम चौधरी का आभार जताया। शिवम ने बताया कि कॉलोनी में इससे पहले भी शनिवार को एक सांप निकला था जिसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया था। इस सांप का भी रेस्क्यू कर लिया गया है।
सोमवार को कुछ लोगों की नजर वैशाली कॉलोनी की नाली में घुसे सांप पर पड़ी। सांप को देखते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया और शिवम चौधरी ने सांप की तलाश शुरू की जिन्होंने नाली में से सांप को ढूंढ कर बाहर निकाला और एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।