हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी के बाहर पिछले वर्ष 16 अगस्त को हुए शूटआउट के मामले में पेशी पर आए हिस्ट्रीशीटर लखन को गोलियों से भून कर बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई की है। कुख्यात बदमाश सुनील चचूला और मनीष चंदेला पर पुलिस पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून रासुका की कार्रवाई कर चुकी है। हत्याकांड में शामिल 17 आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है।
आपको बता दें कि हिस्ट्रीशीटर लखन हापुड़ कचहरी पेशी पर आया था। इसी बीच बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें लखन की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 के गैंगस्टर में कार्रवाई की है।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571