हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित गलियों में अब गेट लगाने का रिवाज चल गया है। मोहल्लेवासी अपनी सुविधा के लिए गेट लगा देते हैं जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई दरवाजों को तो प्रशासन ने उखाड़ दिया है लेकिन कई अभी भी लगे हुए हैं। चाहे चलती हुई हो या बंद गली हो मोहल्लेवासी अवैध रूप से यह गेट लगवा रहे हैं। विभाग अनजान बना हुआ है। हापुड़ के प्रकाश नगर के बाहर भी लोहे का एक दरवाजा लगाया गया है जो कॉलोनी वासियों की सुविधा के अनुसार ही खुलता है। आपको बता दें कि हापुड़ के जवाहरगंज के सामने स्थित मोहल्ले में भी अवैध रूप से लोहे का गेट लगाया गया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457